मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एसपी नेता आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ऐसे नेता हैं जिनका नाम ले लूं तो नहाना पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार सांप्रदायिक आधार पर काम कर भेदभाव करती है.शिवराज ने कहा कि यहां की सरकार वोट बैंक बनाने के चक्कर में तुष्टीकरण की राजनीति करती है और इसलिए ही कानून-व्यवस्था खराब होती है. कानपूर में शिवराज सिंह सीसामऊ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में एक रैली करने पहुंचे थे.