scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: हमले का जायजा लेने सुकमा जाएंगे राजनाथ

10 मिनट 50 खबरें: हमले का जायजा लेने सुकमा जाएंगे राजनाथ

सुकमा हमले के बाद हालात का जायजा लेने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह रायपुर जाएंगे. उनके साथ हंसराज अहीर और डीजी CRPF भी मौके पर पहुंचेंगे. आपको याद दिला दें कि कल छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला था. ID ब्लास्ट और गोलीबारी में CRPF के 25 जवान शहीद और 7 जवान घायल हो गए थे.सूत्रों के मुताबिक हमले का मास्टरमाइंड नक्सल नेता हिडिमा था. सुकमा के कालापाथर के पास घात लगाकर 300 नक्सलियों ने हमला सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया था. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने भी नक्सलियों का साथ दिया था. नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूटे हैं. इधर दिल्ली में केंद्र ने सुकमा हमले पर आज बैठक बुलाई है. बैठक में आला अफसरों के साथ नक्सली हमले पर चर्चा होगी.

Advertisement
Advertisement