27 फरवरी से फरार चल रहे रेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को आखिरकार यूपी पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस ने प्रजापति को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जेल जाते वक्त प्रजापति ने कहा कि उनका और पीड़िता का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए. इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. न्याय व्यवस्था में विश्वास जताते हुए कहा कि नार्को टेस्ट से सच सामने आ जाएगा.