बनारस में धुंआधर रैलियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नए मिशन पर निकलेंगे. मोदी सीधे गुजरात जाएंगे राहुल गांधी दिल्ली में करेंगे रैली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. वो आज भरूच में जनता को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दौरे पर कई योजनाओं का उद्धाटन करेंगे. 8 मार्च को मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंग. ये नतीजों से पहले पीएम की विशेष पूजा है. इसके अलावा दो दिन के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी सांसदों विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. अमित शाह भी गुजरात में मौजूद रहेंगे. आज राहुल गांधी दिल्ली में रैली करेगे. रामलीला ग्राउंट में एमसीडी चुनाव के लिए करेंगे कांग्रेस का प्रचार.