वाराणसी में नहीं होगा राहुल और अखिलेश का साझा रोड शो. प्रशासन से इसकी इजाजत नहीं दी है. राहुल और अखिलेश का रोड शो 11 फरवरी को होना था. इस दिन यूपी में पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग है. साझा शो के लिए दोबारा इजाजत लेने की भी कोशिश की गई थी. लेकिन प्रशासन ने रविदास जयंती का हवाला दिया. वहीं प्रियंका गांधी रायबरेली-अमेठी की सीटों पर वैलेंटाइन डे को करेंगी प्रचार. रायबरेली में 23 फरवरी को मतदान है.