गैंगरेप केस में कई महीने से फरार चल रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को यूपी एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज करते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर छुपे रहे. इस बीच केस के सभी सहआरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गायत्री प्रजापति के बेटे और भतीजे को हिरासत में लेकर मंगलवार से पूछताछ की जा रही थी.