आय से अधिक संपत्ति के मामले में तमिलनाडु की एआईएडीएमके नेता शशिकला को सुप्रीमकोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीमकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी मानते हुए 4 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उनपर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. शशिकला अब 6 साल तक चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगी.