योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों और अधिकारियों के साथ देर रात बैठक की. योगी ने पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़े कई अहम फैसले लिए. यूपी में पर्यटकों की सुविधा के लिए 500 पर्यटन पुलिस की तैनाती होगी जिसमें 200 महिलाएं शामिल होंगी. योगी ने जल्द प्रस्ताव पेश करने के आदेश दिए. इसके अलावा प्रदेश के कई पर्यटन स्थलों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने का भी प्लान है, सीएम ने इसके लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है. साथ ही साथ सरकार ने प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों को फोर लेन मार्ग से जोड़ने की कार्य योजना भी तैयार की है.