राहुल गांधी के चौथे गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, बनासकांठा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से होगा आमना-सामना. आज 2 चुनावी रैलियां करेंगे राहुल गांधी, बनासकांठा और पाटन जिले में होगी राहुल की सभा, इस बीच मंदिर जाकर भगवान के भी करेंगे दर्शन. पाटीदार आरक्षण पर कांग्रेस अब तक स्पष्ट नहीं कर सकी है अपना रुख, राहुल की रैली पर टिकी पाटीदारों की नजर. देखें- '10 मिनट 50 खबरें' का ये पूरा वीडियो.