लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स में राहुल गांधी ने पेश की अगले चुनाव की तस्वीर, कहा- बीजेपी-संघ बनाम विपक्ष में होगा सीधा चुनाव. राहुल गांधी से साफ शब्दों में किया स्पष्ट, अल्पसंख्यकों के लिए अलग देश की बात करने वालों से नहीं हूं सहमत. राहुल गांधी के मुताबिक भारत में नौकरियों का है बड़ा संकट, कम नौकरियां आपदा जैसी हैं, एक दिन में सिर्फ 450 लोगों को मिल पाती है नौकरी. देखें- '10 मिनट 50 खबरें' का ये पूरा वीडियो.