कठुआ में मासूम से गैंगरेप और हत्या के मामले में आज से सीजेएम कोर्ट में सुनवाई, राज्य से बाहर केस ट्रांसफर पर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट सुनवाई. आरोपियों को मिल रहे समर्थन से खौफजदा पीड़ित परिवार, पीड़ित पक्ष के वकील को भी मिल रहीं धमकियां. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा- जांच में दोषी साबित होने पर वकीलों के रद्द होंगे लाइसेंस. देखें- '10 मिनट 50 खबरें' का ये पूरा वीडियो.