एसआईटी रिपोर्ट के बाद योगी सरकार का बड़ा फैसला, सीबीआई जांच की सिफारिश. केस दर्ज होने पर पीड़ित के चाचा की प्रतिक्रिया.समय से दर्ज होती एफआईआर तो भाई की जान बच जाती. लखनऊ में बीती रात रेप मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर SSP आवास पहुंचे. बिना सरेंडर वापस लौटे.