उत्तराखंड में पहाड़ों का टूटना जारी, ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिर रहे हैं बड़े बड़े पत्थर. नीचे नदी में लुढ़क रहे हैं बडे- बड़े बोल्डर, एनएच 95 जगह- जगह पर बंद. सड़क दुरुस्त करने के लिए जेसीबी मशीनें लैंडस्लाइड के आगे बेबस, रास्ते में फंसे लोग. देखें- ये पूरा वीडियो.