पाकिस्तानी सेना को भारत का करारा जवाब. क्रॉस बार्डर फायरिंग में ढेर किए दो पाकिस्तानी सैनिक. पाकिस्तान की ओर से जम्मू और राजौरी में की गई थी भारी गोलाबारी. भारतीय जवानों ने किया पाक को पस्त. सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान. भारत के सीमा से सटे रिहायशी इलाकों को बना रहा है निशाना. सीजफायर का उलंघन करते हुए पाकिस्तान ने नौसेरा के गांव में की गोलाबारी. दो घर हुए तबाह.