सीरिया में केमिकल हमले के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मिसाइल हमले का आदेश दिया है. सीरिया के खिलाफ इस बड़ी सैन्य कार्रवाई में अमेरिका के साथ फ्रांस और ब्रिटेन भी शामिल हैं. ट्रंप ने देश के नाम अपने एक संदेश में कहा है, फ्रांस और ब्रिटेन की सशस्त्र सेनाओं के साथ एक सशस्त्र ऑपरेशन चल रहा है. सीरिया की राजधानी दमिश्क के नज़दीक धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं. अन्य खबरों के लिए देखें पूरा वीडियो.