नौशेरा में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का दिया करारा जवाब, सरहद पार ध्वस्त किए पाकिस्तानी सेना के बंकर. जम्मू के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने पहले तोड़ा सीज फायर....अंधाधुंध गोली बारी की थी. जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने जमकर की गोलाबारी....पाकिस्तानी सेना के कई बंकर ध्वस्त कर दिए... आज तक के कैमरे में कैद हुई एक्सक्लूसिव तस्वीरें.नौशेरा सेक्टर में कलसियां इलाके में पाकिस्तानी सीमा पर बने थे कई बंकर...इन्हीं बंकरों से पाक रेंजर छिपकर भारतीय जवानों पर करते थे हमला. सीधे सीएम केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के बाद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज ACB से करेंगे मुलाकात सुबह 11 बजे पहुंचेंगे एंटी करप्शन ब्यूरो के दफ्तर पहुंचेंगे कपिल मिश्रा. सरकारी गवाह बनने को हैं तैयार. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें....