रविवार को आम आदमी पार्टी के 5 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कुमार विश्वास का अपनी ही पार्टी पर अविश्वास साफ दिखाई दिया. कुमार विश्वास ने मंच से कहा, कार्यकर्ताओं को बात रखने का मौका नहीं मिलता. कुमार विश्वास के बयान पर केजरीवाल के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने पलटवार करते हुए बोला कि पार्टी में कई मीर जाफर आ गए हैं. वहीं दूसरी ओर केजरीवाल के पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव ने कहा, "ये आम आदमी पार्टी का खेल है, उन्हें ही खेलने दीजिए".