हैदराबाद में चल रही ग्लोबल एंटरप्रेन्योर समिट का आज आखिरी दिन है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका आज भी सम्मेलन में शिरकत कर रही हैं. हैदराबाद में इवांका के साथ आज GES में तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका रात में हैदराबाद से दुबई के लिए रवाना होंगी. दुबई रवाना होने से पहले आज इंवाका गोलकुंडा किला और चारमीनार की सैर भी कर सकती हैं.मंगलवार रात इवांका ट्रंप को पीएम मोदी ने डिनर देकर सम्मानित किया. हैदराबाद के ताज फलकनुका पैलेस में पीएम मोदी ने इवांका को शानदार दावत दी. ताज फलकनुमा पैलेस में इवांका ने पीएम मोदी और 100 मेहमानों के साथ भारतीय शाकाहारी जायके का लुत्फ उठाया.