scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: पद्मावती विवाद में आजम ने डाला घी

10 मिनट 50 खबरें: पद्मावती विवाद में आजम ने डाला घी

फिल्म पदमावती विवाद में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी उतर चुके हैं. उनका बयान इस आग में घी डालने जैसा है. उन्होंने कहा, "अंग्रेजी हुकूमत में उनके बस्ते उठाने वाले और सलामी बजाने वाले सम्मान की बात कर रहे."अपने भाषण में आजम खान ने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' की नजीर भी दी. उन्होंने कहा, "अनारकली को सलीम की महबूबा दिखाया गया था लेकिन, मुसलमानों ने विरोध नहीं किया था."आजम खान ने विवादास्पद शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, "आखिर ये कैसे राज हैं जो नचनिया से डर गए."

Advertisement
Advertisement