पद्मावती को लेकर घमासान जारी है, इस मामले में नेता से लेकर अभिनेता तक के बयान आ रहे हैं. राजस्थान के धौलपुर में करणी सेना ने पद्मावती के विरोध में आक्रोश रैली निकाली. रैली के दौरान करणी सेना ने पूरे देश में पद्मावती फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. इसके अलावा यूपी के बिजनौर में भी बीजेपी विधायक के नेतृत्व में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने जिले में फिल्म ना चलने देने की धमकी भी दी.