मनीला में आसियान समिट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौट चुके हैं. आज मोदी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात चुनाव पर मंथन करेंगे. बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के साथ ही आज शाम 6 बजे CEC की बैठक होगी. उसी दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची तय होगी. गुजरात पर बीजेपी के चुनावी मंथन में राज्य के सीएम विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल मौजूद रहेंगे. आज जारी हो सकती है गुजरात में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची, जातीय समीकरण पर रह सकता है पूरा जोर.