scorecardresearch
 
Advertisement

लालकिले से तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी

लालकिले से तीन तलाक पर बोले पीएम मोदी

आज देश 73 वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके तीन तलाक पर भी बोले प्रधानमंत्री मोदी- सत्ती प्रथा खत्म हो सकती है तो तीन तलाक क्यों नहीं. प्रधानमंत्री ने कहा, मुस्लिम महिलाओं पर लटकती थी तीन तलाक की तलवार, उन्हें सही अधिकार मिले इसलिए बना कानून. जनसंख्या विस्फोट को प्रधानमंत्री मोदी ने बताया देश की बड़ी समस्या, कहा ये संकट आने वाली पीढ़ी के लिए भयानक.

On the occasion of Independence Day PM Narendra Modi said talked about Triple Talaq, PM Modi said that if Sati Pratha could come to an end then why not triple talaq. PM Narendra Modi also added that Muslim women had to live under the fear of Triple Talaq, law is formed to give them their rights. PM Narendra Modi also talked about increasing population in the country. Watch video to keep tab on other important news.

Advertisement
Advertisement