scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: MNS के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठी

10 मिनट 50 खबरें: MNS के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चलाई लाठी

मुंबई में कांग्रेस और एमएनएस कार्यकर्ताओं की झड़प, हॉकरों के समर्थन का मुद्दा. हॉकरो का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एमएनएस कार्यकर्ताओं ने की झड़प और की तोड़फोड़. पुलिस ने चलाई लाठियां. झड़प होने से पूरे इलाके में तनाव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा. आजतक के ऑपरेशन धर्मान्तरण का असर दिखने लगा है. PFI की गतिविध‍ियों पर NIA रख रहा है कड़ी निगरानी. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए हैं. वहीं PMO के नाम पर फ्रॉड करने वाला शख्स सलाखों के पीदे पहुंच गया है. खुद को पीएमओ में डायरेक्टर बताकर करता था फर्जीवाड़ा.

Advertisement
Advertisement