उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. पहले चरण में सूबे के कुल 24 जनपदों में वोट डाले जा रहे हैं. शाम पांच बजे वोट डाले जा सकेंगे. इस बीच कानपुर के वार्ड 66 और मेरठ के वार्ड 85 में ईवीएम खराब होने के चलते हंगामा हुआ. मतदाताओं के हंगामा को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे. इसके अलावा शामली में आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. चुनाव प्रचार वाली कप में चाय बांटी गई. फिलहाल इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.इससे पहले गोरखपुर में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला. मतदान करने के बाद योगी ने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिलेगी. जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है.