प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चीन दौरे का आज दूसरा दिन, वुहान की ईस्ट लेक में उठाया बोटिंग का लुत्फ. ईस्ट लेक में बोटिंग से पहले देर तक झील के किनारे पीएम मोदी और सी जिनपिंग ने किया वॉक एंड टॉक.बोटिंग के बाद पीएम मोदी और सी जिनपिंग ने चाय पर की चर्चा. दोनों ने अलग-अलग फ्लेवर की चाय की चुस्कियां ली.