मुख्य सचिव मारपीट मामले में आम आदमी पार्टी के दोनों आरोपी विधायकों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत.....दोनों तिहाड़ भेजे गए. AAP विधायक अमानतुल्लाह और प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई...दिल्ली पुलिस करेगी जमानत का विरोध. साढे 11 हजार करोड़ का चूना लगाने वाले नीरव मामले में ऑल इंडिया बैंक अधिकारियों की बैठक..अधिकारियों के तबादले को लेकर विरोध. वर्ल्ड इकोनॉमिक फाउंडेशन से जुड़े संगठन ने भी नीरव मोदी से किया किनारा....फायरस्टार डायमंड से कारोबारी संबंध सस्पेंड. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.....