गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद आज मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर दौरा...केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी साथ में मौजूद. शनिवार की रात मुख्यमंत्री योगी ने कहा- बख्शे नहीं जाएंगे गुनहगार. मुख्यमंत्री ने अस्पताल ऑक्सीजन की कमी को लेकर बिठाई जांच...कहा- 9 अगस्त को मेरे दौरे में भी किसी ने नहीं दी थी जानकारी. गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में आज 4 साल के एक और बच्चे की मौत...इसेफेलाइटिस से पीड़ित था बच्चा. जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों से मुठभेड....गोलीबारी में 4 जवान जख्मी...पत्थरबाजी का फायदा उठाकर भागे आतंकी...तलाश जारी. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़...3 आतंकी मारे गए...2 जवान शहीद...3 जख्मी. पुंछ के मनकोटा और कृष्णाघाटी में पाकिस्तान ने फिर की गोलाबारी...जूनियर कमीशंड अफसर शहीद. भारत ने चीन से लगी सरहदों पर बढ़ी सुरक्षा...सिक्किम. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.....