गोरखपुर के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में किए दर्शन...सुबह-सुबह की पूजा अर्चना. गोरखनाथ मंदिर में गोशाला में पहुंचे सीएम योगी...गायों को खिलाया चारा. गोरखपुर में सीएम योगी के कार्यक्रम के बाद मुफ्त लंच पैकेट और एलईडी पाने के लिए भीड़ में लगी होड़....महिलाओं ने बल्ब के लिए मचाई लूट. वाराणसी पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...यूपी को दो भागों में बांटने की कही बात. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दलित महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने विभाग के हेड के खिलाफ दर्ज कराया केस...जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप. बेनामी संपत्ति केस में मीसा और पति शैलेश कुमार की बढ़ी मुसीबत...सूत्रों के हवाले से खबर पूछताछ के लिए नया समन जारी करेगी ईडी. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें....