जापान के पीएम शिंजो आबे दो दिनों के भारत दौरे पर आज से...सीधे अहमदाबाद में मोदी करेंगे अगवानी. साबरमती आश्रम पहुंचेंगे जापानी प्रधानमंत्री...गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद ऐतिहासिक सिद्धी सैयद की जाली का दौरा. कल पीएम मोदी और आबे करेंगे अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का शिलान्यास...एथलेटिक स्टेडियम में होगा खास कार्यक्रम. सूरत में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में पाटीदारों का हंगामा...पुलिस ने किया 10 से ज़्यादा पाटीदारों को गिरफ्तार. गिरफ्तारी के बाद हार्दिक पटेल ने किया भड़काऊ ट्वीट....गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने हीराबाग चौक इलाके में कई बसों को किया आग के हवाले. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.....