अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद सरकार ने नया एक्शन प्लान बनाया है. अब रात में पर्यटकों की गाड़ियों को इजाजत नहीं मिलेगी इसके साथ ही सभी टूरिस्टों को अमरनाथ यात्री की तरह सुरक्षा मुहैया कराने की बात भी की गई है. इसके साथ ही यात्रा के रास्ते पर संचार तंत्र को मजबूत करने के साथ खुफिया नेटवर्क को बढ़ाने पर जोर दिया गया है. आर्मी चीफ बिपिन रावत ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की. उन्होंने अमरनाथ यात्रा के हालात पर रिपोर्ट दी है.