बीएसएफ जवान तेज बहादुर का नया ऑडियो सामने आया है. इसमें जवान ने कहा है कि उसे धमकाया जा रहा है और माफी मांगने का दबाव भी बनाया जा रहा है.खराब खाने की शिकायत करने वाले बीएसएफ जवान का अब एक नया ऑडियो सामने आया है. अपनी पत्नी के साथ फोन पर बातचीत में तेज बहादुर ने आरोप लगाया है कि अफसर उस पर शिकायत वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं.इस जवान के परिवार ने भी आरोप लगाया है कि अफसरों की ओर से गलत जानकारी दी जा रही है. मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के आरोपों पर जवान तेज बहादुर की पत्नी ने कहा कि अगर उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है तो उन्हें देश की सुरक्षा के लिए बंदूक क्यों दी गई है?