ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद अनंतनाग में भड़की हिंसा...अलगाववादियों की भीड़ ने सुरक्षाबल पर किया जबरदस्त पथराव. पथराव में 5 नागरिकों का आई चोट...पत्थरबाजी से बचकर भागती दिखी महिलाएं. हिंसक भीड़ ने पुलिस पर पथराव के साथ आतंकी मूसा के लिए की नारेबाजी. अनंतनाग में हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने की हवाई फायरिंग...दागे आंसू गैस के गोले. कुलगाम में सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़...मारा गया लश्कर कमांडर इश्फाक. श्रीनगर में कल हुआ बड़ा आतंकी हमला...पंथा चौक पर पुलिस के वाहन पर दहशतगर्दों ने दागी गोलियां...1 पुलिसकर्मी शहीद....8 घाय़ल. यूपी के बरेली में बकरीद के लिए कलक्टर ने जारी किया आदेश...बड़े जानवरो और गौकशी करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें....