तीन साल में मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के दावे पर पहला दाग...कैबिनेट के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार की वजह से गिरी गाज. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक खुफिया एजेंसियों की रडार पर थे मंत्री...फोन भी हो रहा था टैप. कथित मंत्री का नाम छापेमारी में पकड़े गए चार आरोपियों ने लिया...मंत्री के साथ डील पर हो रही थी बात. सूत्रों के मुताबिक मामले से जुड़ी पूरी फाइल...पीएमओ के पास....मंत्री को इस्तीफा देने के निर्देश. रविवार सुबह 10 बजे होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार...शामिल होंगे कुछ नए चेहरे. मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति के पास भेजे जाने से पहले अमित शाह और प्रधानमंत्री की एक और मुलाकात. मथुरा में चल रही बैठक में शामिल हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह. आज आदित्यनाथ योगी भी संघ की बैठक में लेंगे हिस्सा. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.....