सामने आएगा राम रहीम की रहस्यमयी दुनिया का पूरा सच...आज से शुरू डेरा हेडक्वार्टर में शुरु होगी तलाशी अभिय़ान. तलाशी से पहले डेरे में नरकंकालों के मिलने के कयास...प्रशासन ने मंगाई जेसीबी मशीनें. तलाशी से पहले राम रहीम के कुनबे में हड़कंप...मुखपत्र में दी अस्थियों को जमीन में गाड़ने की दलील. सिरसा पहुंचे रिटायर्ड जज एएस पवार ने लिया सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा. डेरा हेडक्वार्टर के भीतर ताले तोड़ने के लिए प्रशासन ने किए खास इंतजाम...15 लोहारों को किया गया तैयार. डेरा हेडक्वार्टर के करीब बसे गांववालों ने राम रहीम पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप...कहा- सच्चा सौदा के गुंडों ने किया कब्जा. आज महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी...नांदेड में पार्टी नेताओं और किसानों से मुलाकात का कार्यक्रम. देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें...........