बीजेपी से खफा टीडीपी का एनडीए से किनारा, आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से नाराज पार्टी के दो मंत्री मोदी कैबिनेट से दे सकते हैं इस्तीफा. टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू की आज प्रधानमंत्री मोदी से बात. बातचीत के बाद दोनों मंत्रियों अशोक गजपति राजू और वाई.एस चौधरी के इस्तीफे पर लेंगे फैसला. देखें- '10 मिनट 50 खबरें' का ये वीडियो.