लखनऊ में आज संघ और बीजेपी की समन्वय बैठक होगी. इस अहम बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. संघ की तरफ से समन्वय बैठक में दत्तात्रेय होसबोले, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ओम माथुर, रामलाल, सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे. समन्वय बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ संघ के सामने अहम मुद्दा रख सकते हैं, सूत्रों के मुताबिक- बेलगाम हो रहे सांसद, विधायक और भगवा ब्रिगेड के हालिए कारनामे का सीएम कर सकते हैं जिक्र बीजेपी-संघ की समन्वय बैठक में योगी सरकार के कामकाज के प्रचार प्रसार के तौर तरीके पर होगा जोर, संघ को सौंपी जाएगी ये जिम्मेदारी.