दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक. मेजबान के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार जीता तीसरा मैच. केपटाउन में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 124 रन से दी मात. 6 मैचौं की सीरीज में तीन शून्य की अजेय बढ़त. कप्तान कोहली ने खेली विराट पारी. नाबाद 160 रन बनाकर बने प्लेयर ऑफ द मैच. आज दोपहर करीब 2 बजे सुप्रीम कोर्ट में होगी अयोध्या मामले की सुनवाई, CJI दीपक मिश्रा , जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस अब्दुल नज़ीर की बेंच करेगी स्पीडी ट्रायल का फैसला. सुनवाई के लिए हजारों पन्नों के दस्तावेज़ों का 7 भाषाओं और लिपियों से अनुवाद शामिल, यूपी सरकार ने 53 खंडों के कराए हैं अनुवाद.