यूपी के एटा में बड़े सड़क हादसे में कई स्कूली बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 40 घायल हुए हैं.बस में एलकेजी से लेकर सातवीं क्लास के बच्चे बस में सवार थे.एक्सीडेंट की वजह कोहरा बताया जा रहा है.यूपी में शीत लहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में सभी स्कूलों में 20 तारीख तक छुट्टी का एलान किया गया है. पुलिस ने पुष्टि की है कि सभी बच्चों को बस से निकाल लिया गया है और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यूपी के एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा कि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अगर किसी की गलती पाई गई तो हम कार्रवाई करेंगे.