दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीती रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो पर सवार चारों लोग मौके पर ही मारे गए. ऑडी को चला रहा शख्स भागने में कामयाब रहा. वहीं नोएडा के 63 सेक्टर में बाइक सवार बदमाशों ने एक गारमेंट फैक्ट्री के सुपरवाइजर को गोली मार दी. पांच से छह राउंड की फायरिंग में सुपरवाइजर दिनेश को 2 गोलियां लगी हैं जबकि हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे.