10 मिनट,50 खबरें में देखिए देश और दुनिया की 50 बड़ी खबरें. जानिए यूपी के चुनावी मैदान में आज कौन-कौन से दिग्गज ठोकेंगे ताल. साथ ही जानिए शिवसेना के साथ तल्ख रिश्तों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बेबाक राय. आजतक के साथ खास बातचीत में शाह ने याद दिलाया कि तमाम बयानों के बावजूद शिवसेना अब भी एनडीए का हिस्सा है. उन्होंने उद्धव के कड़े तेवरों को बीएमसी चुनाव से जोड़ा और भरोसा जताया कि वोटिंग के बाद दोनों पार्टियों में रिश्ते सामान्य हो जाएंगे.