scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबर:अमेजन ने इस बार किया महात्मा गांधी का अपनाम

10 मिनट 50 खबर:अमेजन ने इस बार किया महात्मा गांधी का अपनाम

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के तिरंगे वाले पायदान बेचने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कंपनी को कड़ी फटकार लगाई थी. बावजूद इसके अमेजन ने इस बार महात्मा गांधी का अपमान किया है. साइट पर गांधी जी के फोटो छपी चप्पल का विज्ञापन दिया गया है. इससे पहले विदेश मंत्री की आपत्ति के बाद अमेजन ने तिरंगे वाले विवादित विज्ञापन को हटा लिया था. लेकिन नई विवादित फोटो के बाद अमेजन पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.नोटबंदी पर आरबीआई कर्मचारियों का गुस्सा फूट गया है. गवर्नर उर्जित पेटल को लिखे एक पत्र में कर्मचारियों ने नोटबंदी के फैसले से अपमानित होने की बात लिखी है. नोटंबदी के बाद से लगातार कैश की किल्लत और बैंकों की कतारों से लोग परेशान हैं. बैंकों और आरबीआई दफ्तर के बाहर जनता कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement