फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर जयपुर में हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने हमले की निंदा की है. उनके मुताबिक किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भंसाली के समर्थन में बयान जारी किये हैं. हमला करने वाले संगठन के नेता लोकेंद्र सिंह का कहना है कि राजपूतों की धरती पर उनके पूर्वजों के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने नसीहत दी कि फिल्मों में इतिहास को तोड़-मरोड़कर नहीं दिखाना चाहिए. शुक्रवार को जयपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की थी.