‘ऑस्ट्रेलिया डे’ पर सेलिब्रेशन को दौरान वायुसेना का एक विमान करतब करते-करते नदी में समा गया. इस हादसे को लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया और देखते ही देखिए खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. विमान हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. दुर्घटना के बाद सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये गए.साउथ दिल्ली एक इलाके में सास बहु के झगड़े के दौरान हुए एक दर्दनाक घटना सामने आई है. महिला ने अपने ढाई साल के मासूम को सीढीयों से नीचे फेंक दिया. ओडिशा के भुवनेश्वर में एक ट्रांसजेंडर ने पुरुष से शादी रचाकर सामाजिक मिथकों को एक झटके में तोड़ डाला है। मेघा नाम की इस ट्रांसजेंडर ने बासुदेव से शादी रचाई है.