मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आतंकी और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को पाक सरकार ने नजरबंद कर दिया है. पाक मीडिया का दावा है कि देश की सरकार ने यह कदम अमेरिका और चीन के दबाव में उठाया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार खान से कहा कि पिछले काफी दिनों से हाफिज सईद पर नजर रखी जा रही थी. अमेरिका ने आतंकवादियों की सूची में रखा है हाफिज सईद का नाम.