scorecardresearch
 
Advertisement

10 मिनट 50 खबरें: कानपुर ट्रेन हादसे की साजिश में भोजपुरी एक्टर?

10 मिनट 50 खबरें: कानपुर ट्रेन हादसे की साजिश में भोजपुरी एक्टर?

10 मिनट, 50 खबरें में देखिए कानपुर ट्रेन हादसे की साजिश के तार कैसे भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़ रहे हैं. एनआईए जांच में पता चला है कि एक्टर ब्रज किशोर गिरि, गजेंद्र शर्मा और मुकेश यादव इस साजिश का हिस्सा हो सकते हैं. आरोप है कि फिल्म के लिए फाइनेंसिंग के लालच में ये एक्टर आतंकी साजिश का हिस्सा बने. इन्होंने पैसों के लिए आईएसआई एजेंट शमशुल हुदा से संपर्क किया था. ब्रज किशोर फिलहाल नेपाल के एक अस्पताल में भर्ती है. अब एनआईए उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है. इसके अलावा जानिए यूपी के चुनावी मैदान की ताजा हलचल.

Advertisement
Advertisement