हरियाणा में आज जाट समुदाय एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने वाला है. इस आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने भी कड़े बंदोबस्त किए हैं. राज्य के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जारे रहे छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री मोदी अपनी शुभकामनाएं देंगे. साथ ही लखनऊ में राहुल गांधी और अखिलेश यादव साझा प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करेंगे.