समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन तो हो गया है लेकिन अब भी दोनों पार्टियों में दरार अब भी पड़ी हुई है. दरअसल दोनों पार्टियों के बीच अमेठी विधानसभा सीट के लिए पेंच फंसता नजर आ रहा है. समाजावादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि गायत्री प्रजापति को अमेठी की विधानसभा सीट 186 से सपा का उम्मीदवार बनाया गया है, जबक राकेश प्रताप सिंह अमेठी विधानसभा सीट 185 गौरीगंज से प्रत्याशी घोषित किया गया है.