दिल्ली में फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से पीएम मोदी की आज औपचारिक मुलाकात. रक्षा, ऊर्जा क्षेत्र में बड़े करार की उम्मीद. दोनों देशों के बीच कई और समझौतों पर होंगे दस्तखत. समुद्री सीमा की सुरक्षा, आतंकवाद से लड़ाई में सहयोग जैसे करार पर दस्तख्त की उम्मीद. 12 मार्च को पीएम मोदी संग काशी के घाटों का दौरा करेंगे फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों. शाम को गंगा आरती में भी होंगे शामिल. इंडिया टुडे कॉन्कलेव में मोदी सरकार पर सोनिया गांधी का जोरदार हमला, पूछा- क्या सिर्फ चार सालों में हुआ विकास. मोदी सरकार पर सोनिया गांधी का बड़ा हमला, कहा- वोट के लिए बांटा जा रहा है समाज.