10 फीसदी रिजर्वेशन बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दस फीसदी आरक्षण का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है. इस बात पर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर दस फीसदी आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
President Ram Nath Kovind has passed the 10 percent reservation bill. With this, the way for reservation for economically weaker section of the general class, for government jobs and educational institutes has been cleared. The government has issued a notification regarding the same. It has been told that, people will start getting benefits from this bill, within a week.Watch Video.