डायरेक्टर निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता का नाम जब भी सामने आता है तो बॉर्डर, LOC Kargil, रिफ्यूजी जैसी फिल्में आंखों के सामने नजर आ जाती हैं. इन फिल्मों का फ्लेवर देशभक्ति था. जेपी दत्ता एक नई फिल्म पलटन लेकर आए हैं. आजतक की लवीना टंडन जेपी दत्ता से विभिन्न मुद्दों पर बात कर रही हैं. देखिए वीडियो.
Whenever director-director JP Dutta's name comes out, films like Border, LOC Kargil, Refugee appear in front of the eyes. The flavors of these films were patriotic. JP Dutta has brought a new movie platoon. Laveena Tandon is talking with JP Dutta on various issues. Watch video.